बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने हाल ही में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी समस्या को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि आजकल फिल्ममेकर नए कंटेंट पर काम करने की बजाय दूसरों की नकल कर रहे हैं।
करण बोले – बॉलीवुड को है ‘झुंड’ में चलने की आदत
एक इंटरव्यू में करण ने कहा, “बॉलीवुड में जब कोई एक फिल्म हिट होती है तो बाकी फिल्ममेकर्स उसी फॉर्मूले को दोहराते हैं। अगर ‘पुष्पा’ हिट होती है तो सब वैसी ही फिल्म बनाना चाहते हैं। जब ‘स्त्री’ चली, तो हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड शुरू हो गया।”
उन्होंने साफ कहा कि यह ‘भीड़ मानसिकता’ इंडस्ट्री के लिए नुकसानदायक है। हमें अपनी क्रिएटिव सोच को आगे लाना चाहिए।
मैं यूनिवर्स नहीं, कहानियां बनाने आया हूं – करण जौहर
करण ने बताया कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वो स्पाई यूनिवर्स या पुलिस यूनिवर्स जैसे कोई यूनिवर्स बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा – “मेरा यूनिवर्स सिर्फ सिनेमा है। मैं यहां अच्छी कहानियां सुनाने आया हूं, न कि सिर्फ यूनिवर्स बनाने के लिए।”
करण की आने वाली फिल्में और शो
करण जौहर जल्द ही ‘धड़क 2’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में होंगे।
इसके अलावा वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘तू मेरा मैं तेरी…’ नाम की रोमांटिक फिल्म भी बना रहे हैं।
वहीं उनका रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ 12 जून 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।