बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर एक साथ फिल्म ‘Son of Sardar 2’ में स्क्रीन शेयर करेंगे। यह फिल्म 2012 में आई हिट फिल्म ‘Son of Sardar’ का सीक्वल है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल स्कॉटलैंड में शुरू हुई थी, और अब फिल्म के रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। ‘Son of Sardar 2’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या होगा फिल्म में?
फिल्म के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजय देवगन की फिल्म ‘Son of Sardar 2’ 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में संजय दत्त एक बार फिर अपनी भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, कुबरा सैत, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया, और अश्विनी कालसेकर भी फिल्म का हिस्सा होंगे।
Mrunal Thakur का वीडियो
फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर मृणाल ठाकुर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अजय देवगन गुरुद्वारे में प्रार्थना करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद, मृणाल एक पिंक और येलो सलवार सूट में ढोल बजाते और भांगड़ा करते दिखती हैं। वीडियो में उन्होंने लिखा था, “शूटिंग आरंभ हो गई है जी”।
अजय देवगन की आने वाली फिल्में
अजय देवगन के पास फिलहाल कई बड़ी फिल्में हैं। उनकी फिल्म ‘आजाद आज’ 17 जनवरी को रिलीज हुई है, जिसमें अमन देवगन और राशा थडानी नजर आए हैं। इसके अलावा, अजय देवगन फिल्म ‘रेड 2’ में भी दिखाई देंगे, जो 1 मई 2025 को रिलीज होगी।