मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर हुई गोलीबारी के बाद मामला अब भारत तक पहुंच चुका है। इस मामले में अब मुंबई पुलिस भी एक्टिव हो गई है और 11 जुलाई को कपिल के मुंबई वाले घर पहुंचकर पूछताछ की गई।
कनाडा में कैफे पर चली थीं गोलियां
7 जुलाई को कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा) के सर्रे शहर में अपने कैफे का उद्घाटन किया था। कुछ ही दिन बाद गुरुवार को कैफे पर फायरिंग की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरजीत सिंह लड्डी नाम के एक आतंकी ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
कपिल के घर पहुंची पुलिस टीम
गोलीबारी की घटना के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई। ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल शर्मा की अंधेरी स्थित DLH एंक्लेव बिल्डिंग पहुंची और इलाके का निरीक्षण किया। वहीं, सोसाइटी की प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी से भी पूछताछ की गई है।
धमकी मिली या नहीं?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल को मुंबई में कोई सीधी धमकी मिली है या नहीं, इस बारे में पुलिस ने अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। मामले की जांच जारी है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर भी कनाडा में गोलीबारी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। अब कपिल के कैफे पर हमला होना चिंता का विषय बन गया है।
