कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक और युवती चलती स्कूटी पर अशोभनीय हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पर गुजर रहे एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी चला रहा युवक और उसके पीछे बैठी युवती खुलेआम नज़दीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस स्कूटी पर कपल सवार था, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिससे उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
घटना के वायरल होते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा और नाराजगी देखने को मिली है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल सार्वजनिक मर्यादा और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ हैं, बल्कि यह युवा पीढ़ी के लिए गलत संदेश देती हैं।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर कपल की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस इस वीडियो की सत्यता और स्थान की पुष्टि में जुटी है।
