भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने टेस्ट क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया जो 148 साल के इतिहास में कोई और नहीं कर सका। उन्होंने 20 से कम की औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया। यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ट्रेविस हेड का विकेट लेकर हासिल की।
सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
बुमराह का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अविश्वसनीय रहा है। उन्होंने 19.56 की औसत से 200 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उनके बाद वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल हैं, जिनका औसत 20.97 रहा।
टेस्ट में कम औसत के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज:
जसप्रीत बुमराह: 19.56
ज्योल गार्नर: 20.34
शॉन पोलाक: 20.39
वकार यूनिस: 20.61
बुमराह की खास उपलब्धियां
भारत के छठे गेंदबाज: बुमराह ने 200 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।
सबसे तेज भारतीय गेंदबाज: उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 44 टेस्ट मैचों में कर दिखाया।
दोनों पारियों में 4+ विकेट: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट की दोनों पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
ट्रेविस हेड का जन्मदिन बिगाड़ा
29 दिसंबर को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का 31वां जन्मदिन था, लेकिन बुमराह ने उनकी खुशी को कड़वाहट में बदल दिया। हेड दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड
2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह अब तक 29 विकेट ले चुके हैं। मेलबर्न के मैदान पर उनके 26 विकेट हो चुके हैं, जो पिछले 110 वर्षों में किसी भी विदेशी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
मैच का हाल
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए, जबकि भारत ने जवाब में 369 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 228 रन बनाकर 333 रनों की बढ़त ले चुका है। बुमराह के शानदार प्रदर्शन ने भारत को मैच में टिकाए रखा है।