Jaitpur doctor murder: दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक चौंकाने वाली घटना घटी जब एक डॉक्टर की उनके केबिन में ही गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर इलाके के नीमा अस्पताल की है, जहां दो अज्ञात लोग इलाज के बहाने डॉक्टर के पास पहुंचे। जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में दाखिल हुए, उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलाने के बाद वे फरार हो गए, और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर को तत्काल उपचार दिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
यह घटना कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आती है। पुलिस के अनुसार, हमलावर पहले मामूली चोट के इलाज के लिए अस्पताल आए थे। इलाज के बाद वे डॉक्टर से मिलने का बहाना बनाकर उनके केबिन में पहुंचे और नजदीक से गोली मारी। इस क्रूर हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Jaitpur doctor murder: इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली अब अपराध की राजधानी बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधियों का बेखौफ अंदाज साफ दिख रहा है, जहां हत्या, जबरन वसूली और गोलीबारी आम हो गई हैं।
फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा जताया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।