Jaat Box Office Report: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म शुरुआत में थोड़ी कमजोर नजर आई।
पहले तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन: 9.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 9.75 करोड़ रुपये
चौथे दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘जाट’ ने चौथे दिन (पहले रविवार) को 14 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
100 करोड़ में बनी है फिल्म
करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को अब भी अच्छे बिजनेस की उम्मीद है। खासकर सप्ताह के दूसरे हिस्से और छुट्टियों पर इसकी कमाई और बढ़ सकती है।
सनी देओल का रणदीप हुड्डा से आमना-सामना
फिल्म में सनी देओल का मुकाबला रणदीप हुड्डा से होता है। वह फिल्म में 6 खतरनाक विलेन से भिड़ते नजर आते हैं।
कास्ट में हैं कई बड़े नाम:
जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान भी फिल्म का हिस्सा हैं।
पैन इंडिया रिलीज
जाट’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।