Jaat Box Office: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। देसी एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरी इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। लेकिन पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सलमान खान की ‘सिकंदर’ से पीछे रह गई।
पहले दिन ‘जाट’ ने कितनी कमाई की?
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ ने पहले दिन करीब 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ये आंकड़े शुरुआती हैं और आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
वहीं, सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने पहले दिन ही 26 करोड़ रुपये की जोरदार ओपनिंग की थी। हालांकि अब उसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो रही है।
100 करोड़ के बजट वाली है ‘जाट’
फिल्म ‘जाट’ का बजट करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए अगले कुछ दिनों में जोरदार कमाई करनी होगी।
फिल्म में सनी देओल का सामना रणदीप हुड्डा से
‘जाट’ में सनी देओल 6 खलनायकों से भिड़ते नजर आ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम रणदीप हुड्डा का है। इसके अलावा फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, और आयशा खान जैसी कई अदाकाराएं भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।
पैन इंडिया रिलीज: कई भाषाओं में उपलब्ध
यह फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज है, जिसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी देखा जा सकता है।