आजकल स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन चुके हैं। लेकिन गर्मियों में या ज्यादा इस्तेमाल करने पर फोन का गर्म होना आम समस्या है। इससे फोन की स्पीड कम हो सकती है या वो अचानक बंद हो सकता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो ये आसान उपाय अपनाकर अपने स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं।
1. सीधी धूप से बचाएं
फोन को कभी भी धूप में न रखें, खासकर कार के डैशबोर्ड या खुले टेबल पर। धूप में फोन तेजी से गर्म होता है। जब बाहर हों, तो फोन को बैग या जेब में रखें।
2. बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
ज्यादा ऐप्स एक साथ चलाने से प्रोसेसर पर लोड बढ़ता है, जिससे फोन गर्म होने लगता है। जो ऐप्स इस्तेमाल में नहीं हैं, उन्हें बंद कर दें।
टिप: GPS, ब्लूटूथ और वाई-फाई को तभी ऑन करें जब जरूरत हो।
3. चार्जिंग के समय सावधानी रखें
फोन को चार्ज करते वक्त केस हटा दें। केस से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और फोन जल्दी गर्म हो जाता है।
साथ ही: फोन को कभी भी तकिए या कंबल के नीचे रखकर चार्ज न करें।
4. एयरप्लेन मोड का करें इस्तेमाल
अगर नेटवर्क कमजोर है तो फोन बार-बार सिग्नल ढूंढता है, जिससे वह गर्म हो सकता है। ऐसे में एयरप्लेन मोड ऑन कर दें।
5. गर्म होने पर ऐसे ठंडा करें
अगर फोन बहुत ज्यादा गर्म हो जाए तो उसे तुरंत इस्तेमाल करना बंद कर दें। उसे बंद करें और ठंडी जगह पर रखें। सीधे फ्रिज में रखने की गलती न करें।