एक्ट्रेस Rashmika Mandanna Deep Fake video बीते दिनों खूब वायरल हुआ था,जिसके बाद से इस Deep Fake मामले ने काफी तुल पकड़ लिया था,एक्ट्रेस ने भी इसपर कहा था कि ये “बेहद डरावना” है.
दिल्ली पुलिस ने Rashmika Mandanna deep fake case में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है,जिसपर यह फेक वीडियो बनाने का आरोप लगा है.
बता दें पिछले साल नवंबर में रश्मिका का यह डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. जिसे देख हर कोई हैरान हुआ और डीफ फेक को लेकर कानून बनाने की मांग करने लगे।
Whatsapp Channel |
इस वायरल हुए वीडियो में ब्रिटिश-भारतीय इन्फ्लूएंसर पटेल काले रंग की पोशाक पहने लिफ्ट में प्रवेश करते हुए नजर आ रही है, लेकिन इसी वीडियो को डीप फेक तकनीक के माध्यम से पटेल के चेहरे की जगह मंदाना के चेहरे से बदल दिया गया था.
Deep Fake video से अभिनेत्री मंदाना भी हैरान हुई. और उन्होंने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा था कि ये “बेहद डरावना” है. ईमानदारी से बताऊं तो, ऐसा कुछ न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हममें से हर कोई के लिए बेहद डरावना है, जो की आज तकनीक के दुरुपयोग के चलते बहुत अधिक नुकसान की चपेट में है.
Recent posts
Sign in to your account