Sana Javed, Shoaib Malik’s Third Wife: Sania Mirza से तलाक के खबर के बीच Shoaib Malik ने तीसरी शादी रचा सभी को हैरान कर दिया है,क्रिकेटर ने सना जावेद से शादी कर ली है.
हालांकि ये बात साफ नहीं है की Shoaib Malik Sania Mirza divorce हुआ है की नही।लेकिन क्रिकेटर की शादी की चर्चा खूब सुर्खियों में है सभी ये जानना चाहते हैं कि कौन है Shoaib Malik की तीसरी पत्नी Sana Javed।
कौन है Sana Javed?
बता दें कि सना जावेद एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. जबसे शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के डायवोर्स की खबर उड़ने लगी,तभी से Sana Javed और Shoaib Malik के अफेयर की खबरें तेज हुई ।
वहीं बात करें सना की तो वह पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री में काम करती हैं. वह कई पाकिस्तानी ड्रामों में भी नज़र आ चुकी हैं.उनके कई ऐसे मशहूर ड्रामें भी हैं,जो की भारत में खूब देखे जाते है.
पाकिस्तानी इंडस्ट्री में Sana Javed एक जाना माना नाम हैं. उनके कुछ मशहूर ड्रामों में है – डंक, रुसवाई, काला डोरिया, डर खुदा से, ऐ मुश्त-ए-खाक और इंतजार जैसे नाम शामिल हैं
सना की ये दूसरी शादी थी, वह शोएब मलिक की तीसरी वाइफ बनी
शोएब मलिक के साथ सना जावेद की ये शादी उनकी दूसरी रही. इससे पहले साल 2020 में उमैर जसवाल से Sana ने शादी की थी, लेकिन कुछ दिन बाद दोनों में थोड़ी अनबन हुई और उनके तलाक की खबरें सामने आने लगीं. फिर दोनों का तलाक हो गया.
वहीं,पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik की Sana Javed तीसरी पत्नी बनी हैं. साल 2010 में शोएब ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से दूसरी शादी रचाई थी,उसी दौरान क्रिकेटर की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी सामने आई थीं.
हालांकि शोएब मलिक ने सानिया से शादी के वक़्त अपनी पहली पत्नी आयशा से किसी भी तरह का रिश्ता होने से साफ इंकार कर दिया था, किंतु जब बात आगे बढ़ी तो शोएब ने आयशा से तलाक ले लिया था.
सोशल मीडिया के द्वारा शोएब मलिक और सना जावेद ने शादी की खबर दी, जिसके देख हर कोई चौंक गया.