Sab first class’ फ़िल्म मे पहली बार साथ नज़र आयेंगे Arun Sharma और Shehnaz Gill, सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर फ़िल्म शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है Shehnaz gill ने।
Bollywood एक्ट्रेस Shehnaz Gill बिग बॉस सीजन-13 से चर्चा में आई, शहनाज़ गिल ने अपना bollywood डेब्यु सलमान खान स्टारर फ़िल्म “किसी का भाई किसी का जान” से किया, फ़िर भूमि पेडनेकर के साथ “थैंक्यू फॉर कॉमिंग” में नजर आई।
Shehnaz Gill की तीसरी फिल्म होगी “sab first class”.
निर्देशक बलविंदर सिंह जंजुआ के बैनर तले बनने वाली फिल्म “sab first class” Shehnaz Gill की तीसरी फिल्म होगी, Shehnaz Gill ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फ़िल्म “sab first class” के शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।