Kartik Aryan स्टारर फ़िल्म “chandu champion” को लेकर Kartik Aryan लगातार सुर्खियों मे बने हुए, एक बार फ़िर से Kartik Aryanने शूटिंग सेट से वर्ल्ड champion sena agbeko के साथ तस्वीरें पोस्ट कर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
Kartik Aryan “chandu champion”
Kartik Aryan अपनी आगामी फिल्म chandu champion की शुटिंग को लेकर काफ़ी बिजी चल रहे हैं, साथ ही फ़िल्म को लेकर चर्चा में भी बने हुए है Kartik Aryan एक बार फ़िर kartik Aryan के पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।
Kartik Aryan ने “chandu champion” की शुटिंग सेट से साझा किया तस्वीर।
Whatsapp Channel |
Kartik Aryan ने अपने सोशल मीडिया पर “chandu champion” की सेट की एक फोटो साझा किया है जिसमे वो हस्ते हुए ब्लू नेवी टी शर्ट में और एलो शॉर्ट मे नज़र आ रहे हैं।
Sena agbeko के साथ नजर आए kartik Aryan।
फोटो मे kartik Aryan वर्ल्ड champion sena agbeko के साथ नजर आ रहे हैं, साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि फ़िल्म में kartik Aryan, Sena agbeko के साथ मुकाबला करते दिखाई देंगे।
Kartik Aryan ने लिखा कैप्शन।
Kartik Aryan ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि”इस खुश बिस्ट से कल लड़ने जा रहा हूं.@assassai. उम्मीद करता हूं कि यह वर्ल्ड चैंपियनशिप का गुस्सा मेरे पर नहीं निकलेगा।”
‘प्यार का पंचनामा’ से किया था डेब्यु kartik Aryan ने।
Kartik Aryan की बात करे तो एक्टर ने 2011 में प्यार का पंचनामा से bollywood इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके बाद सोनू के टीटू कि स्वीटी, सत्य प्रेम की कथा, शहजादा, फ्रेडी जैसे कई फिल्मों में काम कर चुके है।