इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 4 अप्रैल को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।
टीमों की मौजूदा स्थिति
मुंबई इंडियंस (MI) ने अब तक 3 में से 1 मैच जीता है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम संतुलन खोज रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी 3 में से 1 मैच जीता है। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक 6 मैचों में LSG का पलड़ा भारी रहा है:
LSG – 5 जीत
MI – 1 जीत
IPL 2024 में दोनों मुकाबले LSG ने अपने नाम किए थे।
LSG की संभावित प्लेइंग XI
मिचेल मार्श
एडेन मार्करम
निकोलस पूरन (उपकप्तान)
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
डेविड मिलर
अब्दुल समद
दिग्वेश सिंह राठी
शार्दुल ठाकुर
आवेश खान
रवि बिश्नोई
MI की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर)
विल जैक्स
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा (कप्तान)
हार्दिक पांड्या
नमन धीर
मिचेल सेंटनर
दीपक चाहर
ट्रेंट बोल्ट
अश्विनी कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर्स
LSG: प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, मैथ्यू ब्रीट्जके।
MI: विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, मुजीब उर रहमान।
खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
निकोलस पूरन – 3 पारियों में 189 रन (औसत 63.00, स्ट्राइक रेट 219.76, 2 अर्धशतक)।
मिचेल मार्श – 3 पारियों में 124 रन (182.35 स्ट्राइक रेट)।
शार्दुल ठाकुर – 3 मैचों में 6 विकेट (औसत 15.33)।
अश्विनी कुमार (MI) – पिछले मैच में 4 विकेट लेकर चमके।
बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर: निकोलस पूरन (उपकप्तान), रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज: मिचेल मार्श, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा (कप्तान), डेविड मिलर
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, मिचेल सेंटनर
गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट
लाइव प्रसारण
तारीख: 4 अप्रैल 2025
समय: रात 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा ऐप
आपको क्या लगता है, कौन सी टीम यह मैच जीतेगी?