भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। लेकिन इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा है कि भारत को इस बार विराट कोहली की कमी जरूर महसूस होगी।
गौरतलब है कि कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में उनके फैंस के साथ-साथ विरोधी खिलाड़ी भी उन्हें मिस कर रहे हैं।
स्टोक्स ने कोहली को लेकर क्या कहा?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में बेन स्टोक्स ने कहा:
“मुझे लगता है कि भारत को कोहली की लड़ने वाली भावना की कमी खलेगी। उनका मैदान पर जुनून, टक्कर देने का जज्बा और जीत की ललक उन्हें खास बनाता था। उनका नंबर 18 अब किसी और की पीठ पर देखकर अजीब लगेगा।”
स्टोक्स ने यह भी बताया कि उन्होंने कोहली को मैसेज भेजा था जब उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट लिया।
“मैंने उन्हें लिखा कि अब आपके खिलाफ नहीं खेल पाऊंगा, इसका अफसोस रहेगा। उनके खिलाफ खेलना हमेशा एक अलग ही जोश देता था। वो हमेशा मैदान में एक योद्धा की तरह उतरते थे।”
कोहली की तारीफ में बोले स्टोक्स
स्टोक्स ने विराट को लेकर आगे कहा:
“कोहली हमेशा एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उनके खेल का जुनून, समर्पण और निरंतरता कमाल की रही है। उन्होंने भारत के लिए जो किया है, वो बहुत खास है। इंग्लैंड में भी खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं।”
कोहली का शानदार टेस्ट करियर
मैच: 123
पारी: 210
रन: 9,230
औसत: 46.85
शतक: 30
अर्धशतक: 31
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 254* नाबाद
विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह चौथे नंबर पर हैं:
सचिन तेंदुलकर – 15,921 रन
राहुल द्रविड़ – 13,265 रन
सुनील गावस्कर – 10,122 रन
विराट कोहली – 9,230 रन