इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। ये लखनऊ की टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही।
मैच का हाल:
इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। जवाब में MI की टीम 20 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना सकी।
दिग्वेश राठी का जलवा:
LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी ने शानदार गेंदबाजी की और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।
उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए।
8 डॉट गेंदें डालीं और इकॉनमी रही सिर्फ 5.20।
MI के बल्लेबाज उनके खिलाफ एक भी छक्का नहीं मार सके।
उन्होंने नमन धीर (46 रन) को बोल्ड कर अहम विकेट लिया।
कैसा रहा IPL में उनका प्रदर्शन:
यह दिग्वेश का पहला IPL सीजन है।
अब तक 4 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए हैं।
उनका बेस्ट प्रदर्शन 2 विकेट देकर 30 रन देना रहा है।
25 साल के दिग्वेश दिल्ली से हैं और सुनील नरेन को अपना आदर्श मानते हैं।
कहां से मिली पहचान?
दिग्वेश ने 2024 की दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेला था।
शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें पहचान मिली।
LSG ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा।
बाद में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से दिल्ली के लिए डेब्यू किया।
लखनऊ को कैसे मिली जीत?
MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
LSG की ओर से मिचेल मार्श (60 रन) और एडेन मार्करम (53 रन) ने शानदार शुरुआत दी।
हार्दिक पांड्या ने MI के लिए 5 विकेट लिए।
MI की शुरुआत खराब रही, नमन धीर और सूर्यकुमार यादव (67 रन) ने कोशिश की, लेकिन टीम जीत नहीं सकी।