भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया अध्यक्ष चुना गया है। जय शाह, जो अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई का कामकाज देख रहे हैं, 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे।
मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है और इस पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी।
आईसीसी के अनुसार, इस पद के लिए केवल जय शाह ने नामांकन किया था, इसलिए उन्हें बिना किसी मुकाबले के अध्यक्ष चुना गया है। ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी नहीं की, जिससे जय शाह के अध्यक्ष बनने की संभावना बढ़ गई थी।