भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान कोई हरकत करेगा, तो भारत का जवाब और भी ज़्यादा सख्त और विनाशकारी होगा।
जेडी वेंस से बातचीत में दिया बड़ा बयान
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से हुई बातचीत के दौरान कहा – “अगर वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा।” उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर पर भारत की नीति साफ है – अब बात सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने की होगी।
पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
उसी रात पाकिस्तान ने भारत के 26 ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद भारत ने ज़बरदस्त जवाब दिया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई हवाई ठिकानों को निशाना बनाया। सूत्रों का कहना है कि इस जवाब से पाकिस्तान को एहसास हो गया कि वह इस मुकाबले में टिक नहीं सकता।
भारत को किसी मध्यस्थता की जरूरत नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को किसी बाहरी मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को सौंपने पर बात करना चाहता है, तो भारत तैयार है – लेकिन बाकी किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी।
भारत का आत्मविश्वास
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत ने अपनी मर्जी से कार्रवाई की और पाकिस्तान के ज़्यादातर हमलों को नाकाम किया। भारत की सैन्य ताकत और तकनीकी श्रेष्ठता ने फर्क दिखाया है।