तखतपुर। घरेलू विवाद ने एक बार फिर खौफनाक रूप ले लिया। तखतपुर के जूनापारा चौकी क्षेत्र में पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी मिथुन मेहर और उसकी पत्नी सीमा मेहर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार रात दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि मिथुन ने गुस्से में आकर पत्नी का गला दबा दिया। सीमा की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि मामला इतना गंभीर हो जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
