बिलासपुर:रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना, जब लिमतरा-सरगांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर घूम रही 16 गायों को कुचल दिया। हादसे में 15 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
इस हादसे से नाराज़ ग्रामीण और गौसेवक आक्रोशित हो गए। उन्होंने मरी हुई गायों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
यह जिले में 20 दिन के भीतर गौवंश से जुड़ी तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी-कराड़ और ढेका इलाके में एक ही हादसे में 50 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है।
प्रशासन की नई कार्रवाई:
एक दिन पहले ही जिला प्रशासन ने गौवंश की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए धारा 163 लागू की है। अब सड़कों पर मवेशियों को खुला छोड़ने वाले मालिकों पर कानूनी कार्रवाई होगी, जिसमें जुर्माना और सजा दोनों शामिल हैं।
