बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। कोनी थाना क्षेत्र के निरतु गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने पहुंचे 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी लोग छत्तीसगढ़ से बाहर के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, ये लोग पीपल के पेड़ के नीचे नींबू, मिर्च, सिंदूर और सब्बल जैसी चीजों के साथ तंत्र-मंत्र कर रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि एक युवती के स्वास्थ्य ठीक करने के लिए यह अनुष्ठान किया जा रहा था।
गिरफ्तार लोगों में 4 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।