Housefull 5 Release Date: अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक रोमांचक खबर आई है! लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शकों को अब हाउसफुल 5 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस बार फिल्म की शूटिंग एक शानदार लग्जरी क्रूज पर की जा रही है, और मेकर्स ने इसके बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां साझा की हैं।
हाउसफुल 5 कब होगी रिलीज?
Housefull 5 Release Date: हाउसफुल 5, जो कि सुपरहिट फ्रैंचाइजी का पांचवां भाग है, 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस कॉमेडी फिल्म से एक बार फिर से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान और ठहाकों की लहर दौड़ने वाली है।
लग्जरी क्रूज पर शूटिंग
मेकर्स ने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग 45 दिनों तक एक शानदार लग्जरी क्रूज पर होगी। इस दौरान पूरी टीम लंदन, फ्रांस, स्पेन और अमेरिका की यात्रा करेगी, जो कि फिल्म के भव्यता को और बढ़ाने का काम करेगी।
स्टारकास्ट की झलक
हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे।