मुंबई। लंबे समय से चर्चाओं में बनी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बाबू भैया यानी परेश रावल एक बार फिर फिल्म में वापसी कर रहे हैं। कुछ समय पहले उनके इस फ्रेंचाइज़ी से अलग होने की खबरों ने फैन्स को मायूस कर दिया था, लेकिन अब उनकी वापसी ने फैन्स के चेहरों पर फिर से मुस्कान ला दी है।
✅ सुलझ गया विवाद, फिर बनी तिकड़ी
पिंकविला के मुताबिक, हाल ही में दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में परेश रावल ने खुद इस बात का खुलासा किया कि अब सब कुछ ठीक हो गया है। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार और प्रोडक्शन टीम के साथ उनकी बातचीत सफल रही और अब सभी पुराने मतभेद खत्म हो चुके हैं।
परेश रावल बोले: “मेरी राय यही थी कि सब साथ आएं, मेहनत करें। अब सब सुलझ गया है, बस और कुछ नहीं।”
🎬 फिर साथ दिखेंगे अक्षय, सुनील और परेश
फिल्म में एक बार फिर वही तिकड़ी वापसी कर रही है जिसने ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ को सुपरहिट बनाया था –
अक्षय कुमार (राजू),
सुनील शेट्टी (श्याम), और
परेश रावल (बाबू राव)।
ये तीनों कलाकार एक बार फिर अपनी दमदार कॉमिक टाइमिंग और मजेदार डायलॉग्स से दर्शकों को हंसाने वाले हैं।
🎥 ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ी अहम बातें
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
निर्देशन और स्क्रिप्ट को लेकर भी सकारात्मक खबरें हैं।
फिल्म की कहानी पिछली दो फिल्मों से जुड़ी हुई होगी।