Bollywood के रोमांटिक और एक्शन स्टार Varun Dhawan आज अपना 37th birthday मना रहे हैं, जानते है उनके बारे में कुछ ख़ास।
Varun Dhawan का जन्म पंजाबी- हिंदू परिवार में हुआ, एक्टर Varun Dhawan ने प्रोड्यूसर करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना bollywood डेब्यु किया।
छोटी उम्र में बन गए थे Varun Dhawan रीयल हीरो।
10 साल की उम्र में ही किसी महिला पर अत्याचार होते देख पुलीस को कॉल कर बुला लिया था Varun Dhawan ने और छोटी उम्र में ही रियल हीरो बन गए थे।
Whatsapp Channel |
Varun Dhawan की फ़िल्म।
Varun Dhawan अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन मे नज़र आयेंगे इसे पहले एक्टर ने मै तेरा हीरो, दिलवाले, भेड़िया, सुई – धागा जैसी हिट फिल्में मे काम किया है।
पैरेंट्स बनने वाले है Varun Dhawan.
Varun Dhawan और उनकी पत्नी नताशा दलाल जल्द ही अपने पहले बच्चे का वैलकम करने वाले है कुछ समय पहले ही नताशा दलाल ने बेबी शवर की तस्वीरें साझा किया था।
Welcome Back!