Health officer apologizes in Balod: बालोद। छत्तीसगढ़ के ग्राम तरौद में उल्टी-दस्त से फैली बीमारी के कारण एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग बीमार हैं। शुक्रवार को 40 वर्षीय मोहित निषाद की हालत बिगड़ने से मौत हो गई और चार लोग गंभीर हालत में हैं।
गांव में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
बीमारी फैलने के बाद गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इलाज के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा।
अधिकारी ने की मजाकिया टिप्पणी
शिविर के दौरान जब मृतक के चाचा बिट्ठल निषाद (65 वर्ष) को ORS पैकेट दिया गया, तब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. महेश सूर्यवंशी ने मजाक में कह दिया –
“इसे शराब के साथ घोलकर मत पीना।”
इस टिप्पणी को ग्रामीणों ने अपमानजनक माना और तुरंत विरोध और हंगामा शुरू हो गया।
कैमरे के सामने मांगी माफी(Health officer apologizes in Balod)
ग्रामीणों के विरोध के बाद डॉ. महेश सूर्यवंशी को कैमरे के सामने माफी मांगनी पड़ी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।