जर्मन लक्ज़री कार निर्माता BMW ग्रुप इंडिया ने हरदीप सिंह बरार को अपना नया अध्यक्ष और CEO नियुक्त किया है। वे 1 सितंबर 2025 से अपना पदभार संभालेंगे और विक्रम पावाह की जगह लेंगे, जिन्हें अब BMW ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का CEO बनाया गया है।
हरदीप बरार को भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में 30 साल का अनुभव है और उन्होंने कई प्रमुख कंपनियों में वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिका निभाई है।
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के अनुभवी नेता
बरार ने अपनी पढ़ाई थापर यूनिवर्सिटी, पंजाब से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में की है
वे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के सीनियर एग्जीक्यूटिव लीडरशिप प्रोग्राम के पूर्व छात्र भी हैं
किआ इंडिया को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया
मार्च 2021 में बरार ने Kia India में सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर पद संभाला
उनके नेतृत्व में कंपनी ने 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड पार किया
किआ को भारत के टॉप-5 कार निर्माताओं में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई
बरार ने 30 जून 2025 को किआ से इस्तीफा दे दिया
इन कंपनियों में भी निभाई बड़ी भूमिकाएं
किआ से पहले बरार ने मारुति सुजुकी, फॉक्सवैगन, जनरल मोटर्स, निसान मोटर और ग्रेट वॉल मोटर जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों में काम किया
उन्होंने सेल्स, मार्केटिंग, कस्टमर एक्सपीरियंस और नेटवर्क डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में लीडरशिप दी
