Govinda dance with wife Sunita Ahujaडांस करते-करते गोविंदा ने अपनी पत्नी को किया किस, तो बेटी ने शर्म से छिपा लिया चेहरा- देखें वीडियो - News4u36
   
 

Govinda dance with wife Sunita Ahujaडांस करते-करते गोविंदा ने अपनी पत्नी को किया किस, तो बेटी ने शर्म से छिपा लिया चेहरा- देखें वीडियो

Govinda dance with wife Sunita Ahuja
Govinda dance with wife Sunita Ahuja

अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा में उमड़ा ऐसा प्यार की बेटी ने शर्म से छिपा लिया चेहरा. देखिए यह मजेदार वीडियो.

गोविंदा अपने दौर के सबसे चर्चित एक्टर रहे हैं. गोविंदा के डांस स्टेप भी काफी लाजवाब होते थे, क्योंकि जब वे डांस करते हैं तो जिस प्रकार का एक्सप्रेशंस वे देते हैं, वैसा किसी और स्टार में देखना मुश्किल है. इन दिनों गोविंदा का अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपनी पूरी फैमिली के साथ इंडियन आइडल के सीजन 13 में दीवाली स्पेशल एडिशन में दिखाई दे रहे हैं.

इंडियन आइडल के इस प्रोमो वीडियो में नजर आ है कि उनकी पत्नी अभिनेता से शिकायत करती हैं कि कभी भी उनके साथ डांस नहीं किया है. जिसके बाद गोविंदा तुरंत डांस करने तैयार हो जाते हैं. 

दोनो पति-पत्नी गोविंदा के फेवरेट गाने ‘आपके आ जाने’ से गाने पर थिरकते है.दोनो कपल झूम कर नाचते हैं और फिर गोविंदा उन्हें गले से लगा लेते हैं.

भले ही मम्मी पापा इस समय रोमांटिक मूड में हो, लेकिन ये सब देखकर बेटी टीना आहूजा थोड़ी शरमा जाती हैं और अपने हाथ से चेहरे को ढंकते हुए दिखती है. स्टार्स का यह क्यूट वीडियो लोगो के द्वारा खूब देखा जा रहा है. 

वही इंडियन आइडल सीजन 13 की बात करें तो इसमें सिंगर नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज बने हैं। जबकि इस शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. 

इस शो में अकसर कई सेलिब्रिटीज को गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता हैं. इसी तरह अभिनेता गोविंदा ने भी अपनी फैमिली के साथ शो में शिरकत की.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें