×
फिल्म ‘द स्टोरीटेलर’ में शानदार अभिनय करने के बाद परेश रावल अब एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। सबसे पहले चर्चा है अक्षय कुमार के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ की, जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
क्या बोले परेश?
परेश रावल ने कहा,
“‘भूत बंगला’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी होगी। इतनी खूबसूरती से शूट की गई हॉरर फिल्म पहले नहीं देखी।”
और कौन-कौन सी फिल्में करेंगें परेश रावल?
हेरी फेरी 3 – शूटिंग जनवरी/फरवरी 2025 में शुरू, रिलीज़ 2026 के अंत में
थामा – आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ
बदतमीज गिल, वेलकम टू द जंगल, द ताज स्टोरी, और अजेय भी लाइन में हैं