भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक व्यवसायी से लेन-देन के विवाद में फायरिंग की घटना सामने आई है। मामला छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर का है, जहां रविवार देर रात कुछ युवकों ने व्यवसायी के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई।
सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 4 से 5 युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर व्यवसायी के घर पहुंचे थे। जब वह व्यक्ति घर पर नहीं मिला, तो आरोपियों ने बाहर फायरिंग की और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और वाहन भी जब्त कर लिए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।