साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इन दोनों समेत फिल्म इंडस्ट्री की 29 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन सितारों ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया, जिससे कई लोग आर्थिक रूप से नुकसान में आ गए।
कैसे शुरू हुआ मामला?
हैदराबाद के मियापुर में रहने वाले 32 साल के व्यापारी फणिंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कई फिल्मी सितारे अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं। उनके अनुसार, इन ऐप्स की वजह से युवा और आम लोग आकर्षित होकर सट्टा लगा रहे हैं और भारी नुकसान झेल रहे हैं।
इसके बाद साइबराबाद पुलिस ने 25 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। अब इसी FIR के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच शुरू की है।
ED की जांच में क्या हो रहा है?
ED ने इन सेलेब्रिटीज को मिले पेमेंट, बैंक ट्रांजेक्शन और टैक्स रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जिन ऐप्स का प्रचार किया गया, उनमें हजारों करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है।
इन ऐप्स ने खासकर मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास फैमिलीज को निशाना बनाया है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है।
क्या हो सकती है कार्रवाई?
अगर जांच में सितारों की संलिप्तता साबित होती है, तो उन पर जुर्माना, रिकवरी और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
ED की पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी।
