Durg Supari Factory News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कोनारी गांव स्थित एक सुपारी फैक्ट्री में फूड सेफ्टी विभाग ने छापा मारा और करीब 1.54 करोड़ रुपये की सुपारी जब्त की। यह फैक्ट्री कोमल फूड प्रोडक्ट्स के नाम से सागर जुमनानी द्वारा चलाई जा रही थी।
प्रतिबंधित गुटखे के लिए तैयार हो रही थी सुपारी
सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में जर्दा युक्त गुटखे के लिए बड़े पैमाने पर सुपारी की कटाई की जा रही है। दो दिन पहले ही अधिकारियों ने यहां से सुपारी के सैंपल लेकर परीक्षण के लिए रायपुर भेजे थे। जांच की पुष्टि होते ही आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने फैक्ट्री पर दोबारा छापा मारा।
क्या-क्या बरामद हुआ?
52,500 किलो कच्ची खड़ी सुपारी (1050 बोरियों में)
12,350 किलो कटी सुपारी (247 बोरियों में)
कुल कीमत: ₹1,54,09,500
अधिकारियों ने सुपारी को जब्त करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है।