बिलासपुर – लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित सीजी इंडिया सुपर स्टार 2025 इवेंट में कोरबा की आरोही सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम कर लिया। यह कार्यक्रम जागृति फाउंडेशन कोरबा के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के कई चर्चित चेहरे शामिल हुए, जिनमें डायरेक्टर मोहन सुंदरानी, एक्टर विवेक (मोर छैया भुइयां फेम), प्रोड्यूसर रामनाथ साहू, मुंबई से आए सेलिब्रिटी मैनेजर दीपक, साउथ की एक्ट्रेस सविता दुबे, शिवानी गज्जु, और “पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन” के सचिव चंचल सलूजा प्रमुख रहे।
मध्यमवर्गीय परिवार से आई आरोही ने रच दिया इतिहास
कोरबा की रहने वाली आरोही सिंह ने इस मंच पर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया। वह कहती हैं कि –
“अगर आपके पास पक्का इरादा, सकारात्मक सोच और कुछ कर दिखाने की चाह है, तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता।”
अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता नीरा सिंह और सुख सागर सिंह को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा देने वाला गॉड फादर चाहिए।