दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सेक्सटॉर्शन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नंदनी थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला आरोपी फरार है। आरोप है कि महिला ने पहले एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर वीडियो कॉल के जरिए उसकी आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग की और उसके बाद जीजा के साथ मिलकर युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, महिला आरोपी दामिनी सोनी ने पहले युवक से सोशल मीडिया पर संपर्क बढ़ाया और उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए उसकी अश्लील क्लिप रिकॉर्ड की और जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम के साथ मिलकर उसे वायरल करने की धमकी दी। इस धमकी के चलते पीड़ित युवक से 2 लाख रुपये वसूल लिए गए।
प्रार्थी ने 27 जून को नंदनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी जीजा को वृंदा नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं महिला आरोपी दामिनी सोनी की तलाश जारी है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि पीड़ित युवक की दामिनी से पहली मुलाकात 2009-10 में हुई थी। दोनों की बातचीत शादी के बाद बंद हो गई थी, लेकिन चार साल पहले दामिनी ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोबारा संपर्क किया और फिर पूरा षड्यंत्र रचा।