आजकल ज्यादातर लोग रात में सोते समय या मीटिंग के दौरान अपने स्मार्टफोन को साइलेंट या डू नॉट डिस्टर्ब (DND) मोड में डाल देते हैं। यह तरीका तब काम का होता है जब आप बिना किसी रुकावट के आराम करना चाहते हैं। लेकिन कई बार इसी वजह से जरूरी कॉल मिस हो जाती हैं, जो बाद में पछतावे का कारण बनती हैं।
ऐसे में अगर कोई आपका करीबी व्यक्ति इमरजेंसी में कॉल करता है, तो भी आपको पता नहीं चलता। पर चिंता की बात नहीं! अब आप अपने फोन में एक आसान सी सेटिंग कर सकते हैं जिससे आपके जरूरी कॉल साइलेंट मोड में भी बजेंगे।
📱 क्या है यह खास सेटिंग?
आप अपने स्मार्टफोन में कुछ खास कॉन्टेक्ट्स (जैसे माता-पिता, भाई-बहन, या करीबी दोस्त) को स्टार मार्क कर सकते हैं। फिर चाहे फोन साइलेंट या DND मोड में हो, उन लोगों की कॉल रिंग करके अलर्ट करेंगी।
🔧 कैसे करें यह सेटिंग? (Android फोन में)
फोन की Contact List में जाएं।
उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें जिसकी कॉल आप मिस नहीं करना चाहते।
ऊपर दाईं ओर दिख रहे “⭐ (स्टार)” आइकन पर टैप करें।
अब फोन की Settings (सेटिंग्स) में जाएं।
Sound & Vibration > Do Not Disturb में जाएं।
वहां Calls > Allow Calls From > Starred Contacts चुनें।
अब जब भी आपके स्टार किए गए कॉन्टेक्ट्स कॉल करेंगे, फोन साइलेंट मोड में होने पर भी रिंग करेगा।
✅ किन नंबरों को करें स्टार?
माता-पिता
जीवनसाथी
भाई-बहन
नजदीकी दोस्त
ऑफिस या किसी जरूरी काम से जुड़े व्यक्ति
🔒 क्यों जरूरी है यह सेटिंग?
इमरजेंसी में तुरंत मदद मिल सकती है
जरूरी कॉल कभी मिस नहीं होगी
साइलेंट मोड में भी मन की शांति बनी रहेगी
बिना बार-बार फोन चेक किए आप बेफिक्र रह सकते हैं