जांजगीर-चांपा। स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के दौरान लापरवाही करने पर बम्हनीडीह विकासखंड के बीईओ (BEO) एमडी दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक (Joint Director) द्वारा की गई है।
क्या है मामला?
शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड में कार्यरत अतिरिक्त (अतिशेष) शिक्षकों की वरीयता सूची तैयार की जा रही थी। बीईओ दीवान पर आरोप है कि उन्होंने सूची तैयार करने में गंभीर लापरवाही बरती। जांच में यह साबित हुआ कि वरीयता सूची में कई खामियां थीं, जिन्हें बाद में सुधार कर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की गई।
तत्काल निलंबन का आदेश
बीईओ दीवान की इस लापरवाही को कर्तव्य के प्रति गंभीर उदासीनता माना गया है। इसी के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक कार्यालय, स्कूल शिक्षा विभाग, बिलासपुर संभाग नियत किया गया है। इस दौरान वे केवल जीवन निर्वाह भत्ता के पात्र रहेंगे।