इंटरनेट पर एक video viral हो रहा है जिसमें एक लड़की पार्लर की जगह सैलुन में पहुचकर लडको की तरह दाढ़ी क्लिन करवाती हुई दिख रही है। वीडियो देख आपको भी काफी हैरानी होगी…
आए दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिनको लोग मनोरंजन के लिए बनाते है। आप यदि सोशल मीडिया यूज करते हैं तो आप भी जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर हर दिन डांस, एक्टिंग और टैलेंट से जुड़े बहुत से वीडियो ट्रेंड करते हैं।
इसके अलावा कुछ वीडियो मारपीट या अश्लील हरकत करते हुए कपल के भी रहते हैं। मगर इन सभी के अलावा कभी-कभी कुछ इस प्रकार के भी video viral हो जाते जिन्हे देख कोई भी चौक जाए।इस समय अब एक ऐसा ही वीडियो ट्रेंड कर रहा है,जिसे देख आपकी भी आंखे चौंधिया जायेगी।
Whatsapp Channel |
लड़की के दाढ़ी बनाने का video viral
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की सैलुन में बैठी हुई दिख रही है। अब इस वीडियो में हैरानी वाली बात क्या है ये आपको बताते हैं, दरअसल लड़की के गालों पर शेविंग क्रीम लगाया गया है और नाई उसकी दाढ़ी को क्लिन शेव करता हुआ दिख रहा है। फिलहाल यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘ये ट्रेंड कब से चालू हो गया भाई ?’ तो दूसरे यूजर ने इसपर लिखा- दाढ़ी भी आती होगी बेचारी को।
Recent posts
Sign in to your account