couple romance: AUS vs PAK टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में रोमांस कर रहा था कपल… कैमरामैन ने कर दिया फोकस.. - News4u36
   
 
Couple romance

couple romance: AUS vs PAK टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में रोमांस कर रहा था कपल… कैमरामैन ने कर दिया फोकस..

couple romance: AUS vs PAK मैच के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ कि जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से हो रही है, चोरी छिपे इश्क फरमा रहे कपल को लाइव कैमरे ने पकड़ लिया….

मैच देखने पहुंचा था कपल

दरअसल,मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर AUS vs PAK के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उसी बीच कैमरामैन की नजरे स्टैंड में मैच देख रहे एक कपल पर पड़ी, यही कैमरामैन ने खेल कर दिया और कपल की ओर कैमरा मोड़ दिया।

फिर क्या था स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर कपल दिखने लगे। उस दौरान वह लड़का अपनी गोद में टीशर्ट लेकर बैठा हुआ था और लड़की उस पर झुकी थी। उन्होंने खुद को जब स्क्रीन पर देखा तो वे शर्म के मारे लाल हो गए।

खुद को स्क्रीन पर देख हैरान हो गया कपल

स्क्रीन पर खुद को देखते ही लड़का तुरंत टीशर्ट से अपना चेहरा छिपा लेता है और लड़की भी अपने बॉयफ्रेंड की गोद से हड़बड़ाते हुए उछलकर बैठ गई और इधर-उधर देखने लगी।ये नजारा जब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने देखा तो वे जमकर शोर मचाने लगे। बाद में फिर वह लड़का अपना चेहरा ढ़के हुए स्टैंड्स में नीचे की ओर जाता दिखा।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें