छत्तीसगढ़ राज्य के फेमस यूट्यूबर देवराज पटेल जिन्हें हम सभी दिल से बुरा लगता है वाले बॉय के रूप में जानते हैं,उनकी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। तेज रफ्तार से चल रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था की यूट्यूबर देवराज पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ये घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाभांडी के पास हुआ। ये रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की घटना है।
Whatsapp Channel |
बतादें देवराज पटेल वही थे जिन्होंने दिल से बुरा लगता है डायलॉग बोलकर यूट्यूब पर खूब सुर्खी बटोरी ,उनकी पॉपुलैरिटी दिनो दिन बढ़ रही थी, यही वजह रही की उन्हें बड़े यूट्यूबर भुवन बाम की ढिंढोरा में भी साथ काम करने का मौका मिला.
हैरत की बात ये है की अपनी मौत से चार घंटे पहले देवराज पटेल ने एक वीडियो शेयर की थी। जिसमे उन्होंने सभी को बाय बोला था। भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम करके लौटने के बाद छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भी देवराज से मुलाकात करी थी.