Boy attacks girlfriend’s mother Raipur: रायपुर। राजधानी रायपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ब्रेकअप से नाराज एक आशिक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की मां पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला के सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी दीपक अग्रवाल और उसके साथी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यादवपारा (गौरा चौक) निवासी आरती विश्वकर्मा की पहचान सोशल मीडिया के जरिए दीपक अग्रवाल से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन आरती के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी वजह से आरती ने अलग मकान किराए पर लेकर रहना शुरू कर दिया।
जनवरी में वह खम्हारडीह में रहने लगी, लेकिन इस दौरान दीपक उसके साथ झगड़ा और मारपीट करने लगा। परेशान होकर आरती ने दीपक से रिश्ता तोड़ दिया और अपनी मां के पास लौट आई। उसने दीपक का नंबर ब्लॉक कर नया सिम ले लिया।
इसके बाद दीपक ने आरती की मां को फोन कर आरती से बात कराने का दबाव बनाया। जब उन्होंने मना किया तो वह गाली-गलौज पर उतर आया। शुक्रवार को जब आरती की मां काम पर जा रही थीं, तभी दीपक वहां पहुंचा और उनके सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया।
