Border Box Office Records: मुंबई। सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को तैयार है। इस वॉर ड्रामा फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है और इसे 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा। सनी देओल ने कहा है कि पूरी टीम फिल्म को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।
क्या बॉर्डर 2, बॉर्डर (1997) के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
सनी देओल ने पहले भी दो बार बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है – एक गदर से और दूसरी बॉर्डर से। साल 1997 में आई बॉर्डर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। अगर बॉर्डर 2 भी वैसी ही सफलता दोहराती है, तो यह बॉलीवुड में एक नया इतिहास होगा।
🏆 1997 में बॉर्डर ने बनाए थे ये 3 जबरदस्त रिकॉर्ड
1. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
बॉर्डर ने भारत में 39.6 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी।
उस साल यह सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी।
दूसरे नंबर पर थी दिल तो पागल है (35 करोड़)।
2. सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
ओपनिंग डे: 1.12 करोड़
ओपनिंग वीकेंड: 3.23 करोड़
फर्स्ट वीक: 6.19 करोड़
3. सबसे ज्यादा थिएटर फुटफॉल
बॉर्डर को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे थे 3.7 करोड़ दर्शक।
यह हिंदी सिनेमा की टॉप फुटफॉल वाली फिल्मों में से एक रही है।
बॉर्डर 2 से क्या हैं उम्मीदें?
फिल्म की कुछ शूटिंग पूरी हो चुकी है।
सोनम बाजवा को भी कास्ट किया गया है।
सनी देओल का कहना है कि फिल्म की शूटिंग जल्द खत्म होगी।
अगर बॉर्डर 2 को भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिला, तो यह गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर बन सकती है।