सोशल मीडिया पर इन दिनों गलत चीजे और वीडियो वायरल होने का ट्रेंड चल रहा है,हालही में कई नामी लोगो के AI द्वारा बनाया गया fake MMS वीडियो का मामला भी सामने आया था।
इसी बीच अब पॉपुलर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana) का AI द्वारा बनाया गया fake वीडियो वायरल हो रहा है।
आज के समय में मशीनों और नई टेक्नोलॉजी के द्वारा कईयों काम चुटकियों में हो रहे हैं, लेकिन किसी भी चीज के एक सही और गलत पहलू होते है और कुछ ऐसा ही हो रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ.
किसी भी काम को आसान बनाने और भविष्य में उपयोगी हो इसके लिए चीजे विकसित हुई थी,लेकिन अब तकनीक के सही उपयोग से पहले इसके गलत इस्तेमाल पर लोग ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए fake वीडियो जो एकदम रियल लगते हैं,वो भविष्य के लिए खतरा बनता जा रहा है।
फेक वीडियो भी रियल की तरह लग रहा है,जिससे किसी भी व्यक्ति के इमेज से उसका गलत चीजों में इस्तेमाल कर वीडियो बना दिया जा रहा है,यही कारण है कि अब AI से लोगों के प्राइवेट लाइफ पर भी असर पड़ रहा।
For your convenience
THE ORIGINAL FT RASHMIKA MANDANNA deepfake edit.#deepfake pic.twitter.com/wibrW6umLP
— Liz/Barsha (@debunk_misinfos) November 5, 2023
दरअसल सोशल मीडिया पर साउथ की फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana) का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे वह लिफ्ट में एंटर करती दिख रही हैं, लेकिन यह वीडियो रियल नही है।
दरअसल ओरिजिनल वीडियो में ज़ारा पटेल नाम की ब्रिटिश-भारतीय महिला हैं.कुछ दिन पहले ही ज़ारा पटेल ने खुद इंस्टाग्राम पर ये वीडियो अपलोड किया था.