Election News: मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों के लिए कल यानी (7 नवंबर) को मतदान होना है. मतदान में मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए चुनाव आयोग पूरी तैयारी में है.
Assembly Election 2023 News: मिजोरम में (7 नवंबर) को सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में 20 सीटों पर पहले चरण के तहत वोटिंग होनी है.
बिना किसी दिक्कत के चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक हो इसलिए भारत निर्वाचन आयोग हर पहलू पर ध्यान रखते हुए तैयारियों में जुटी हुई है.साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
मतदान के लिए मतदाता पर्ची की आवश्यकता होती है. वैसे तो मतदान से एक-दो दिन पहले चुनाव आयोग की ओर से मतदाता पर्ची लोगों के घरों तक पहुंचा दी जाती है, जिसे लेकर वे सभी वोट करने जाते हैं, लेकिन कई ऐसे भी लोग होते हैं जिनकी पर्ची नहीं पहुंच पाती.
यदि आपके पास भी वोटर स्लिप नहीं पहुंची है तो परेशान न हो. यहां हमने आपको कुछ स्टेप्स बताए है जिनकी मदद से मतदाता पर्ची डाउनलोड कर पाएंगे।
इस तरह करें मतदाता पर्ची डाउनलोड(Download voter slip in this way)
सबसे पहले आप https://voters.eci.gov.in/ पर जाए.
पोर्टल पर अब राइट साइड में आपको डाउनलोड Download E-PIC लिखा हुआ मिलेगा. उस पर क्लिक करें
आप इसने पूछी गई आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.इस तरह लॉगिन करते हुए आगे बढ़ें.
फिर EPIC नंबर और स्टेट डालकर सर्च पर क्लिक करें।
अब सामने ही आपका नाम होगा, इससे आगे मोबाइल नंबर पर ओटीपी ऑथेंटिकेट करना होगा.
प्रोसेस को पूरा होने के बाद मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.
वोटर पर्ची डाउनलोड करने का दूसरा तरीका क्या है(What is the other way to download voter slip)
यदि आपको पहचान पत्र नंबर नहीं पता है और आप पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये तरीका अपनाएं.
ऊपर बताए गए उसी पोर्टल पर विजिट करें और वहां पर सर्च इन इलेक्टोरल रोल में क्लिक कर दें.
फिर अपना नाम व पिता का नाम डाले.
आपसे निर्वाचन क्षेत्र पूछा जाएगा, उसे भरकर आगे बढ़ें.
सामने आपकी डिटेल दिखेगी. जहां से क्लिक कर आप पर्ची डाउनलोड कर लें.