Ind Vs South Africa: अपने जन्मदिन के मौके पर Virat Kohli ने 49वां शतक जमाते हुए सभी फैंस को सरप्राइज दिया. कोहली ने इस दौरान अपनी पत्नी अनुष्का के लिए भी कुछ ऐसा किया जो की अब खूब वायरल हो रहा है.
IND Vs SA मैच में Virat ने अपने 35वें जन्मदिन पर शतक जड़कर फैंस के साथ खुद को भी सरप्राइस दिया,स्टेडियम में मौजूद हर एक फैंस कोहली की इस आतिशी पारी का मुरीद हुआ।
विराट हर बार मैच के दौरान कुछ ऐसा करते हैं कि वे वायरल हो जाते हैं. इस मैच में भी कोहली की आतिशी पारी के 49वे शतक के साथ,उनका मजेदार अंदाज भी देखने को मिला।
Whatsapp Channel |
पत्नी अनुष्का के गाने पर नाचे किंग कोहली (Virat Kohli danced on wife Anushka’s song)
दरअसल, मैच के दौरान अपनी पत्नि अनुष्का शर्मा के गाने ऐवईं ऐवईं पर विराट कोहली थिरकते नजर आए थे,वही वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट अनुष्का के गाने का हुक स्पेट करते दिख रहे हैं.साथ ही उन्होंने शाहरुख खान का छैलया सॉन्ग गुंगनाते हुए उनका सिग्नेचर स्टेप भी किया.
Kohli dancing to Anushka’s movie song. Entertained while batting, then kept crowd engaged throughout the fielding innings. #KingKohli #INDvRSA pic.twitter.com/wWxVzXxQfU
— Abhishek Kamal (@iamkamal18) November 5, 2023
पति के शतक से झूमी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma happy with her husband’s century)
बता दें, 5 नवंबर को Virat Kohli का 35वां जन्मदिन था. इस दौरान सभी फैंस यही उम्मीद में थे की विराट शतक जरूर लगाएंगे,और ऐसा ही हुआ।
मैैच के समय विराट ने डांस कर जहां अपनी पत्नी अनुष्का को याद किया, तो वहीं अनुष्का भी पति के शतक पर झूम उठी थीं.साथ ही अभिनेत्री ने एक फोटो पोस्ट कर लिखा- ‘अपने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट’.