इस रविवार IND vs SA का दमदार मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए हैं,खास बात ये रही कि विराट ने अपने शतक से जन्मदिन की खुशी मनाई…
IND vs SA Live Score: जारी World Cup में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डंस में विराट कोहली के बल्ले से वनडे करियर का 49वां शतक निकला.इसी के साथ किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में दर्ज 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा है,रोहित(40) और शुभमन(23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई,उनके आउट होने के बाद विराट और श्रेयस ने 134 रनों की बढ़िया साझेदारी की।
Whatsapp Channel |
विराट के बल्ले से जहां 121 गेंदों में 101रन निकले वहीं,श्रेयस ने 87 गेंदों पर 77 रनों की दमदार पारी खेली।
विराट के आज 35वें जन्मदिन पर मानो आज पूरा स्टेडियम उनके लिए ही जुटा था,उनके एक एक रन पर लोग झूम रहे थे,शतक के करीब आते ही कइयों ने उन्हें बधाई देने के लिए अपने मोबाइल के टॉर्च को ऑन कर लिया था।
उन्हीं की दुआ और प्यार थी की कोहली ने फाइनली अपना 49 शतक जड़ ही दिया ।
बतादें, World Cup 2023 में इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका ही अलग तूफानी अंदाज में फॉर्म में चल रही है,एक ओर जहां भारत ने अपने लगातार 7 मैच जीते हैं, तो वही साउथ अफ्रीका खूंखार शेर की तरह बड़े बड़े स्कोर कर विरोधी टीमों को धराशाई कर रही है।