मंगलवार को वक्फ बिल पर हुई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक ने एक असामान्य मोड़ ले लिया, जब भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के बीच गरमागरमी बढ़ती चली गई।
विवाद की शुरुआत साधारण बहस से हुई, लेकिन जल्द ही यह तीखी झड़प में बदल गई। दोनों सांसदों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि कल्याण बनर्जी ने अपने गुस्से में पानी की कांच की बोतल उठाई और उसे तोड़ दिया। दुर्भाग्यवश, यह बोतल उन्हीं के हाथ में लगी और उनके हाथ में चोट आ गई। इस चोट के कारण बनर्जी को 4 टांके लगवाने पड़े।
दरअसल, इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल कर रहे थे और इसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह की राय सुनी जा रही थी। इसी दौरान विपक्ष के सदस्यों ने इन विशेषज्ञों के हितों को लेकर सवाल उठाए, जिससे बहस की शुरुआत हुई। बहस के दौरान ही कल्याण बनर्जी और गंगोपाध्याय के बीच तीखी तकरार हो गई, जो इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की वजह बनी।
हंगामे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें बनर्जी की उंगलियों पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दी। यह पहली बार नहीं है जब वक्फ बिल पर इस तरह की गरमागरम बहस हुई हो; इससे पहले भी वक्फ बोर्ड में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बैठक में विवाद हो चुका है।