विश्व कप 2023 का 38 वा मैच श्रीलंका और बंगलादेश के बीच खेला जा रहा है। मैच में बंगलादेश ने टॉस जीतकर बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले फिल्ड करने का निर्णय किया।
SL vs BAN मैच में हुआ हड़कंप(There was commotion in SL vs BAN match)
मैच में 24.2 ओवर में बंग्लादेशी खिलाड़ी s. Samarawicrama 135 के स्कोर मे आउट हुए जिसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए एंजेलो मैथ्यूज(Angelo Mathews) आय और अंपायर ने उन्हे टाइम- आउट दे दिया।
दरअसल, मैथ्यूज साथी खिलाड़ी के आउट होने पर मैदान पर पहुंच चुके थे लेकिन गलत हेलमेट अपने साथ लेकर आ गया था जिसके चलते उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को अपना हेलमेट लाने को कहा जिसके चलते उन्हे क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंचते पहुंचते 3 मिनट से ज्यादा हो गया और एंपयार ने उन्हे टाइम आउट के तहत् आउट करार दे दिया।
Whatsapp Channel |
क्या है एमसीसी नियम जिसके चलते मैथ्यूज पवेलियन लौटे।(What are the MCC rules due to which Mathews returned to the pavilion?)
एमसीसी नियम के तहत् बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज़ को क्रीज पर आकर गेंद खेलने मे 3 मिनट का समय दिया जाता है इससे ज्यादा समय बल्लेबाज़ के द्वारा लगाए जाने पर अंपायर बल्लेबाज को टाइम आउट के तहत् आउट दे सकता है।
वर्ल्ड कप 2023 मे एमसीसी नियम(MCC rules in World Cup 2023)
इस विश्व कप में यह एमसीसी नियम 3 मिनट के बजाए 120 सेकंड अर्थात् 2 मिनट रखा गया है, जिसके चलते मैथ्यूज को क्रीज पर आने मे इससे ज्यादा टाइम लगा और बंग्लादेशी खिलाड़ी ने एंपायर से टाइम आउट की माग की और एंप्यार ने इसे स्वीकार करते हुए मैथ्यूज को आउट करार दे दिया।
मैदान पर पहुंच मैथ्यूज(Angelo Mathews) ने एंपायर से बात की साथ ही बंग्लादेशी कैप्टन शाकिब अल हसन को भी समझाया फ़िर भी बंगलदेशी कैप्टन ने टाइम आउट की माग की और मैथ्यूज आउट करार दिए गए। गुस्से में मैथ्यूज मैदान से निकले और हाथ में लिए हेलमेट को भी फेंक दिया। एंजोलो मैथ्यूज ने वर्ल्ड कप में time-out से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।