बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवक की लाश गांव के पास एक पेड़ से लटकी मिली है। पुलिस इसे आत्महत्या (Suicide) का मामला मान रही है। यह घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव की है।
रविवार दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीणों ने देसी शराब दुकान के पीछे बबूल के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी देखी। युवक के गले में नारियल की रस्सी का फंदा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
युवक की पहचान जय पटेल (25) के रूप में हुई है, जो ग्राम सोनसरी का रहने वाला था। कुछ साल पहले वह अपना गांव छोड़कर जोंधरा गांव में आकर रहने लगा था। यहां वह शराब दुकान के पास मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।