टीवी का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने 7वें हफ्ते में पहुँच चुका है। बीती रात वीकेंड का वार एपिसोड में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री मिताली चाहर ने घर में कदम रखा। मिताली, भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं और उनका आगमन घरवालों के लिए नया ट्विस्ट लेकर आया।
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते जिन छह सदस्यों पर घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है, उनके नाम सामने आ गए हैं।
नॉमिनेशन टास्क: घर बना ‘हॉन्टेड प्लेग्राउंड’
लाइव फीड रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क बेहद रोमांचक होने वाला है। बिग बॉस ने पूरे घर को ‘हॉन्टेड प्लेग्राउंड’ में बदल दिया। घरवालों को दो टीमों में बाँटा गया, और उन्हें चुड़ैलों से बचते हुए टास्क पूरा करना था।
टास्क का नियम था कि जिस परिवार के ज्यादा सदस्य चुड़ैल के निशाने पर आएंगे, उसका पूरा परिवार नॉमिनेट हो जाएगा। इस टास्क में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री मिताली को संचालन की जिम्मेदारी दी गई।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्य
टास्क के दौरान जिन छह सदस्यों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया, वे हैं:
मृदुल तिवारी
नीलम गिरी
प्रणित मोरे
जीशान कादरी
अशनूर कौर
बसीर अली
मृदुल तिवारी की बात करें तो पिछले तीन हफ्तों से शो के होस्ट सलमान खान उन्हें गेम में अधिक एक्टिव होने के लिए कहते आए हैं। यदि इस हफ्ते भी मृदुल गेम में सक्रिय नहीं दिखे, तो उनके बेघर होने की संभावना और बढ़ जाएगी।
बिग बॉस 19 के दर्शकों के लिए यह हफ्ता बेहद रोमांचक साबित होने वाला है। कौन घर में अपनी जगह बनाए रख पाएगा और कौन बेघर होगा, यह आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
