भिलाई। ट्रैफिक पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई तेज कर दी है। दूसरे दिन भी 16 शराबी चालकों को पकड़कर उनके वाहनों को जब्त किया गया। दो दिनों में कुल 46 चालकों पर कार्रवाई हुई, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया और प्रत्येक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा ने बताया कि यह चेकिंग शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक की गई। दुर्ग जिले के एक्सीडेंट जोन में ब्रीथएनालाइज़र से टेस्ट करने पर 16 वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए। सभी के वाहन जब्त कर उन्हें कोर्ट भेजा गया। इसके अलावा, पुलिस ने अलग-अलग जगह चेकिंग प्वाइंट भी बनाए हैं ताकि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन हो।