Man Funny Dance Video viral: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स अपनी ही मस्ती में झूमते हुए भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस करता दिख रहा है.
Man Funny Dance Video Viral: भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) की धुन ही कुछ इस तरह की है कि जो भी सुनले उसके पैर अपने आप थिरकने लग जाए.
अक्सर आपने देखा होगा की भोजपुरी गाने पर लोग कमर मटकाते हुए और कमर पर हाथ रखे हुए फुल देसी अंदाज से डांस करते हैं, लेकिन भोजपुरी सॉन्ग पर मॉडर्न अंदाज से एकदम धांसू डांस करते हुए शायद ही आपने पहले किसी को देखा होगा.
भोजपुरी गाने पर शख्स का मॉडर्न डांस
वीडियो से लग रहा है की यह किसी शादी के फंक्शन के दौरान का है, जिसमे एक शख्स धमाकेदार डांस कर रहा है. शुरुआत में उसे देख लगा की वह कोई टिपिकल डांस करने वाला हैं, लेकिन जब वह डांस करने आगे बढ़ता है, तो कमाल का ब्रेक डांस करता हैं. उसका एक-एक स्टेप बड़े बड़े डांसर्स को काफी टक्कर देते हुआ नजर आते हैं.
लोगों के आए कमाल के रिएक्शन
वायरल वीडियो पर सभी यूजर के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं, वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा है की, जियो हे शेर, मन भारी गदगद हो गया.
तो दूसरे ने लिखा, वाह रे भाई साहब, आपने तो मोज कर दी. तीसरे ने भईया जी के आगे बड़े डांसर्स भी फेल हैं.